रविवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमति से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने लखनऊ के छात्र नेता हिमांशु गुप्ता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत करते हुए उम्मीद जताई कि छात्रों और युवाओं को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वह युवा छात्र नौजवानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए कई बार आंदोलन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज एवं संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि 2022 में अपने नेता श्री अखिलेश यादव जी के लिए पूरे जी-जान से संघर्ष और मेहनत करेंगे ।