Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मानवता सर्वप्रथम’ संस्था द्वारा 150 लोगों को प्रीतिदिन खिलाया जा रहा हैं भोजन।

मानवता सर्वप्रथम’ संस्था द्वारा 150 लोगों को प्रीतिदिन खिलाया जा रहा हैं भोजन।


Report: Hashim Malik

यूपी/सीतापुर: कोई भूखा न रहे हैं रहें इसलिए संस्था की तरफ़ से उन निराश्रित, निर्धन परिवारों के घर-घर जाकर संस्था की तरफ़ भोजन के पैकेट वितरण करने का काम किया जा रहा हैं।
‘मानवता सर्वप्रथम’ संस्था की तरफ़ से पिछले कई दिनों से 150 लोगों तक भोजन पहुँचाया जा रहा हैं, निरंतर एक महीने तक यह कार्य इसी तरह से किया जाएगा।
आपको बतादे गांजरी इलाकों बाढ़ आने की वजह से कास्तकारों, मजदूरों, व अन्य लोगों को पर इसका काफ़ी असर देखने को मिला हैं लोग बेरोजगार हुए हैं फसले बर्बाद हुई हैं। ऐसे में संस्था मसीहा बनकर सामने आकर लोगों भोजन खिलाने के पुनीत कार्य कर रही हैं।इससे पहले कोरोनाकाल में भोजन खिलाने के अहम कार्यों को कर चुकी हैं।
संस्था के संस्थापक मोहम्मद अलीम… ने संवादाता हाशिम मलिक से बात करते हुए कहा हैं कि संस्था प्रीतिदिन के हिसाब से 150 पैकेट भोजन की उन लोगों तक पहुँचाया जा रहा हैं जो लोग भोजन से वंचित रहते हैं। हम गांव गली मोहल्लों में जाकर ज़रूरतमंदो का पता लगाकर उन तक भोजन पहुंचाते हैं। इसी क्रम में आज जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर के अंतर्गत ग्राम रायमडोर में 150 पैकेट भोजन के वितरण किये गए हैं गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखकर अच्छा लगता हैं कार्य करके मुझे बहुत प्रसन्नता मिल रही हैं मैं इसी तरह से कार्य करते रहेंगे संस्था इस कार्य को बड़े पैमाने पर करेगी।
संस्था सीतापुर के गंजरी इलाको व सारदा,घाघरा नदी से बाढ़ प्रभावित इलाको जैसे पूरन सरा,अकबरपुर पुरवा,लखनीपुर ,जैसे इलाको में 1000 से ज्यादा परिवारों तक भोजन में सफललता हासिल की कर चुकी हैं.
बातचीत के दौरान संस्थापक ने बताया हैं कि अभी डोर स्टेप कार्य किया जा रहा हैं। आने पाले समय में ‘स्थायी भोजन निःशुल्क’ सेंटर बनाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में इन भोजन केंद्रों पर भूखे लोगों को खाना खिलाने का कार्य किया जाएगा। सर्वप्रथम निःशुक भोजन केंद्र की शुरुआत रोल मॉडल के तौर पर सीतापुर के क़स्बा तम्बौर से की जाएगी। इस बीच संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Live Samachar Tv

Check Also

ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी तंबौर, सीतापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा के प्रांगण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow