“सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विजेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से 73वे गणतंत्र दिवस का आयोजन जिले के 300 से ज्यादा CSC सेंटरों पे हुआ, जिसमे विशिष्ट अतिथीयों के द्वारा झंडा रोहण किया गया , इस अवसर पे प्रधानमंत्री जी के विज़न लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण E स्टोर की जानकारी दी गई और CSC के विभिन सर्विसेज हेतु आयुष्मान भारत, ई-श्रम पंजीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, प्रधामंत्री किसान मानधन योजन,प्रधामंत्री व्यापारी मानधन योजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना, आदि का कैम्प लगा का लाभार्थी का पंजीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में VLE अनुराग अवस्थी,नियाज़ अहमद,राम जी नाग,हाशिम मलिक सहित अन्य VLE शामिल हुऐं।
