Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Sitapur: जनपद के सीएससी केंद्र ग्रामीणों को पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ

Sitapur: जनपद के सीएससी केंद्र ग्रामीणों को पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ


Report: Hashim Malik
सीतापुर: सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में देश के सभी जिलों में आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी सीएससी केंद्रों पर स्वच्छ भारत अभियान के जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित गांव के आम जनमानस को ऐसे केंद्रों पर इकट्ठा कर अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं साफ सफाई के मुहिम को बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया गया एवं उनके आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता का पालन करने हेतु निवेदन किया गया।

इसी क्रम में जिला सीतापुर के जिला प्रबंधक मतीन अहमद व आशीष शुक्ला द्वारा बताया गया कि जिला के कुल 75 सीएससी केंद्रों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आम जनमानस को स्वच्छ हेतु जागरूक किया गया। जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसके द्वारा हम सभी के स्वास्थ्य सुदृढ़ रहते हैं। स्वच्छता सभी का व्यक्तिगत कर्तव्य है अतः सभी नागरिक को स्वच्छता का पालन अवश्य करना चाहिए। आम जनमानस को अपने घर के आस-पास स्वच्छता रखने से उनके स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। कार्यक्रम के अंत में सीएससी केंद्र संचालक एवं जिला प्रबंधक द्वारा आम जनमानस को साफ सफाई हेतु जागरूक होने का निवेदन किया एवं अपने घर के आस-पास सफाई करने का अनुरोध किया।

About Live Samachar Tv

Check Also

ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी तंबौर, सीतापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा के प्रांगण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow