सवांदाता: हाशिम गौरी
सोमवार रात को मदरसा जामिया अरबिया तफसीरूल कुरआन बेहटा तम्बौर जनपद सीतापुर मे अंजुमन इसलाहुल्बयान की तरफ़ से तलबा(विद्यार्थियों) का तकरीरी प्रतियोगिता हुई जिसमें मदरसा के दर्जनों विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया,बच्चों ने नात,तकरीर,डिबेट अन्य विषयों में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें मो०सालिम पुत्र मो०युसूफ कुरैशी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया व मो० इसमाईल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, मो० सुफियान व मो० सिराज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
मुख्य अतिथियों में मुफ्ती हिलाल अहमद लहरपुरी,कारी जैनुल आबदीन लहरपुरी, मोलाना मुशीर अहमद तम्बौर, मौलाना मुफ्ती सलमान तम्बौर, हाफिज अमीरूलहसन तम्बौर शामिल रहें।
आपको बतादे की इस प्रोग्राम में तम्बौर के पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया जिसमे सैय्यद रेहान खान, ज़ियाउल हक, नफीस अहमद, हाशिम गौरी खालिद मंसूरी। इसी के साथ उक्त पत्रकारों ने टॉप बच्चों को अपने हाथो से उपहार भी दिया गया।
इस मौकै पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिसमें फारूक प्रधान,मास्टर साबिर अली, हाफिज मोहम्मद अहमद, हाफिज रईस, मौलाना उसमान,हाफिज मुतिबुर्रहमान, हाफिज मेहताब, डा०जुबैर उसमानी मो०युसुफ कुरैशी, मौलाना अली अहमद मौलाना मो०ताहिर हाफिज,मो० शाबान,कारी मो० वसीम हाफिज ईकबाल, मोलाना शहाबुद्दीन, मौलाना मोहम्मद अहमद, हाफिज फुरकान लोग आदि लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने मदरसा के विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की ओर उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौक़े पर बेहटा गांव के मोहम्मद शुएब पुत्र अजीज अहमद ने कुरआन पाक को हिफ्ज मुकम्मल किया तो मोहम्मद युसुफ कुरैशी साहब ने अपनी तरफ से रेन्जर साईकिल डॉ० जुबैर के हाथो से भेंट किया।
आपकी जानकारी के लिए बतादे की यह प्रोग्राम पिछ्ले 10 वर्षो से मौलाना रहमत मरहूम अकबरपुरी की यादगार मे किया जाता हैं। इस प्रोग्राम की निजामत(संचालन) मौलाना जियाउद्दीन शिवपुरी ने की तो वहीं मुफ्ती हिलाल की दुआ पर प्रोग्राम संपन्न हुआ।अंत मे हाफिज मोहम्मद अतीक प्रबंधक मदरसा ने आने वाले तमाम मेहमानों का आभार व्यक्त किया।