सीतापुर के नेहरू हाल में आधार ऑपरेटर को दी गई ट्रैनिंग। इस ट्रैनिंग सेशन में 100 से अधिक VLE ने प्रतिभाग किया। सभी ऑपरेटर VLE को सीएससी आधार स्टेट कोऑर्डिनेटर मैनेजर नवल किशोर ने आधार संसोधन कार्य करने ट्रेनिंग दी व कोई गलत कार्य से मना किया व नागरिकों से ओवरचार्जिंग करने वाले ऑपरेटरो के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की बात कही।
इसी के साथ गांवों व शहरों में चल रहे हैं सीएससी सेंटर्स की भूमिका भी बताई और कहा कि सीएससी सेंटर डिजिटल इंडिया मिशन को कामयाब करने में अहम भूमिका निभा रहें हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान जनपद सीतापुर के सीएससी जिला प्रबंधक आशीष शुक्ला व VLE अनुराग अवस्थी,नईम अहमद,अजय पटेल,आमिर खान शालू,संजय नाग,दीपक नाग,कमलाकांत सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
