सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनको सुविधाएं पहुँचाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत हैं। आज इसी क्रम में सीतापुर से 60 किलोमीटर दूरी पर बसा गांव मानपुर मल्लापुर पहुँचे।यह गांव जनपद के अंतिम छोर पर बसा हुआ हैं। यहाँ बीते कई दिनों से ग्रामीणों की मांग थी कि हमारे गांव में कोई उच्चाधिकारी आये और इस गांव की समस्याओं को सुने।फरियादियों के फरियाद सुनने के लिए जिला अधिकारी अपने काफ़िले के साथ मौक़े पर पहुंच कर ग्रामीणों की बात सुनी और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद तत्काल रूप से खाने पीने के सामान, रहने का ठिकाना,व मवेशियों के लिए चारा के रूप में भूसा भी उपलब्ध कराने का काम किया। जिलाधिकारी के पहुँचने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान नज़र आई।
