तम्बौर (सीतापुर )गुरुवार को थाना प्रांगण में बैंक बीसी संचालकों के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर बैठक हुई जिसमे थाना प्रभारी सुरेश पटेल ने बैंक मित्रों को सजग और सतर्क रहने को कहा क्योंकि पूर्व में जनपद में बैंक मित्रों के साथ लूट की घटनाएं हई है। इसी बाबत आज दर्जनों बैंक मित्रों के साथ बैठक की गई जहाँ पर थाना प्रभारी ने बीसी संचालकों की कैश सुरक्षा हेतु उन्हें सुझाव दिये कि बैंक मित्र जब बैंक ने नगदी लेने य जमा करने जाए तो एक से अधिक व्यक्तियो के साथ जाएं इस दौरान चौकन्ने रहे ताकी कोई अप्रिय घटना न हो पाए। कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को फौरन दे,और कही पर सुरक्षा की आवश्यकता हो तो थाने को सूचित करें ।
इसी के साथ बैंक मित्रो से अपने रुट भी बताने को कहा जिससे कि पुलिस उन रास्तों पर सुरक्षा व पुलिसिंग बढ़ा सकें।
इस दौरान राम जी नाग,आमिर खान, सुरेंद्र कुमार,मुनेंद्र मिश्रा,अंकित कुमार,कुलदीप कुमार,नदीम गौरी,प्रदीप वर्मा,संदीप जायसवाल, मेहताब आलम अंसारी,अशरफ खान,शादाब आलम,मनोज वर्मा,पूरेन्द्र प्रताप सिंह,अखिलेश वर्मा सहित दर्जनों बैंक मित्र उपस्थित रहे।
