हाशिम गौरी (कार्यालय संवाददाता)
तंबौर, सीतापुर। गाँजर के गांधी के नाम से विख्यात समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री स्व. मुख्तार अनीस की जयंती उनके निज निवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर केक काटकर स्व. अनीस के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्व. मुख्तार अनीस का जन्म 8 जून 1943 को जिला अंबेडकर नगर के अकबरपुर कस्बे में उनके ननिहाल में हुआ था। उन्होंने अपना जीवन का एक लंबा हिस्सा कस्बा तंबौर में बिताया, जहां उन्होंने समाजवादी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। लम्बी बीमारी के चलते 30 मार्च 2021 को उनका लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया था।
जयंती के इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मुख्तार खां, नगर अध्यक्ष जावेद खां, पूर्व नगर अध्यक्ष जावेद नेता, विधानसभा उपाध्यक्ष कलीम खान, पदमाकर दीक्षित, मो. शमीम, सलमान खिजीर, आरिफ कुरैसी, असलम, जावेद असद, अकरम मंसूरी, हसीब, अकरम राईन समेत अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने स्व. अनीस के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
नगर अध्यक्ष जावेद खान ने इस अवसर पर कहा, “स्व. मुख्तार अनीस ने अपने जीवन में समाजवादी मूल्यों और गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ी। उनकी निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण हमेशा याद किए जाएंगे।” सपा नेता जावेद नसीर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “मुख्तार अनीस हमारे प्रेरणास्रोत थे और हमेशा रहेंगे। हमें उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. अनीस को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस प्रकार, पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें समाजवादी विचारधारा की झलक साफ़ दिखाई दी।