Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी बोर्ड परीक्षा में तंबौर टॉपर प्रशांत मौर्य को सांसद राकेश राठौर ने किया सम्मानित

यूपी बोर्ड परीक्षा में तंबौर टॉपर प्रशांत मौर्य को सांसद राकेश राठौर ने किया सम्मानित


रिपोर्ट: हाशिम गौरी

तम्बौर, सीतापुर। कस्बे के मोहल्ला शेखन टोला में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद जावेद खान द्वारा आयोजित एक समारोह में वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा में तंबौर में टॉप करने वाले छात्र प्रशांत मौर्य को सम्मानित किया गया। इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद राकेश राठौर और लहरपुर विधानसभा के विधायक अनिल वर्मा ने प्रशांत को टैबलेट, मैडल, और नकद 2100 रुपये देकर सम्मानित किया।

कस्बे के डॉ. रामानोहर लोहिया इंटर कॉलेज के छात्र प्रशांत मौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में 95% अंक अर्जित कर तंबौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया।

इसी के साथ रामपाल सिंह किशोरी देवी इंटर कॉलेज के छात्र प्रशांत मिश्रा को भी सम्मानित किया गया जोकि यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा में नगर टॉप किया था.

समारोह में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव उसामा खान, कॉलेज के प्रबंधक मुन्ना मुजम्मिल, अजीज गौरी, विधानसभा अध्यक्ष राजू गिरी, सपा नेता जावेद नसीर दिलनवाज गौरी, तुफैल खान, पत्रकार सय्यद रेहान अकलीम खान, पत्रकार ख़ालिद मंसूरी, पत्रकार खुर्शीद गौरी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशांत मौर्य के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसकी सफलता पर गर्व व्यक्त किया।

समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशांत की मेहनत और लगन की सराहना की और अन्य छात्रों को भी प्रेरित होने की सलाह दी। इस सम्मान समारोह से क्षेत्र के छात्रों में भी शिक्षा के प्रति उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।

About Live Samachar Tv

Check Also

प्राथमिक विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्रत दिवस

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी तंबौर सीतापुर।गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ सभी विद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow