रिपोर्ट: हाशिम मलिक (कार्यालय संवाददाता)
तंबौर सीतापुर। रविवार को विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे के कई इलाकों में पीडीसी उपभोक्ताओं (कटे हुए विद्युत कनेक्शनों) के यहां सतर्कता जांच की और बिजली चोरी के मामलों का खुलासा किया। अवर अभियन्ता विद्युत अमरेश कुमार की अगुवाई में टीम ने कस्बे के दर्जनों स्थानों पर छापा मारा और बिजली चोरी करते हुए पाए गए घरों के खिलाफ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में अधिशासी अभियंता विद्युत अमरेश कुमार के साथ जावेद खान, अमर सिंह, बैजनाथ, प्रदीप सिंह, हरीश मौर्या और पवन पांडेय शामिल थे। अवर अभियंता अमरेश कुमार ने बताया कि नवाब साहब पुरवा, आजाद नगर और कस्बे के कई मोहल्लों में पीडीसी उपभोक्ताओं के यहां सतर्कता जांच की गई। जांच के दौरान कई स्थानों पर बिजली चोरी पाई गई, जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।
इस अभियान से कस्बे में बिजली चोरी पर लगाम लगाने में सफलता मिली है और विद्युत विभाग ने भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।