रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी ( कार्यालय संवाददाता)
सीतापुर: ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम का एक प्रतिनिधि मंडल सीतापुर के दौरे पर आया और इस दौरान उन्होंने सीतापुर जेल में जाकर एक विशेष आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फोरम के सदस्यों ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर जेल प्रांगण में पौधा रोपण किया। इसके साथ ही जेल में बंद लगभग 50 गरीब कैदियों को नए कपड़े वितरित किए गए। पयामे इंसानियत फोरम के सदस्यों के हाथों से नए कपड़े पाकर कैदियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के जिला कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी ने कहा, “वास्तविक जीवन वही है जो दूसरों के काम आए। अपनी दिनचर्या के साथ-साथ हमें देश और समाज के लिए भी कुछ वक्त जरूर निकालना चाहिए। अगर समाज का हर व्यक्ति समाज के लिए हर रोज कुछ पल निकाल ले तो समाज में कोई भी परेशान या असहाय नहीं रहेगा। जल का संरक्षण करना और पौधे लगाना हम सबका मूल कर्तव्य है।”
जेल सुपरिंटेंडेंट सुरेश कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा, “सामाजिक संस्थाओं के इस तरह के कार्यों से समाज में मेल-मिलाप और भाईचारा पैदा होता है, जिससे एक बेहतर समाज बनता है। यदि आपके अच्छे कर्मों से कोई एक भी व्यक्ति प्रेरणा लेकर अपने जीवन को इंसानियत की ओर मोड़ लेता है तो समझिए कि आपका जीवन सार्थक हो गया।”
इसके बाद डेलिगेशन ने सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मुलाकात की। उन्हें मेमोंटो और एक-एक पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
डेलिगेशन में पयामे इंसानियत फोरम के जिला कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी के साथ मोहम्मद दीन, मोहम्मद हस्सान, आसिम, सलमान, फाइज, अब्दुल्लाह, आसफी, अफजल युसूफ, अब्दुल समद, कैफ मोहम्मद, कतादह, अजीजुर्रहमान, हूद, अब्दुल हफीज, वायल अली, हमजा, फैजान, माविया आदि शामिल रहे।