रिपोर्ट : हाशिम मलिक
तम्बौर: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत तम्बौर अहमदाबाद के तत्वावधान में स्वच्छ सारथी क्लब की ओर से नगर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में नगर के कई विद्यालयों के विद्यार्थी, जिनमें लोहिया इंटर कॉलेज, रेडियंस इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज, और मुस्लिम इंटर कॉलेज शामिल थे, सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में चित्रकला, वाद-विवाद, और रिसाइक्लिंग से बनी राखियां एवं रंगोली शामिल थीं, जिनका उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को भी प्रोत्साहित करना था।
स्वच्छता अभियान पर आधारित यह कार्यक्रम 7 अगस्त से 11 अगस्त तक चलाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे नगर में स्वच्छता का संदेश फैलाया। आज, 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, नगर पंचायत तम्बौर अहमदाबाद में स्वच्छ सारथी क्लब के विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तय्यबुन निशा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया।
समारोह में पूर्व चेयरमैन श्री इश्तियाक खान, वार्ड सदस्य श्री रेहान, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दानिश कमाल खान, लिपिक श्री सुबहान अली, कंप्यूटर ऑपरेटर नवेद खान, और समस्त नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।