रिपोर्ट: हाशिम मलिक (कार्यालय संवाददाता)
सीतापुर/तम्बौर: रेडियंस इंटर कॉलेज तम्बौर-सीतापुर में आयोजित काॅपी-शो कान्टेस्ट के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी काॅपियों को व्यवस्थित और सुसज्जित ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना था, जिससे वे सीतापुर, लखनऊ और अन्य बड़े शहरों के शिक्षण संस्थानों के मानकों के अनुरूप अपने कार्य को प्रदर्शित कर सकें।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लॉयल इंटर कॉलेज लखनऊ के उप प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में पत्रकार रेहान खान (सभासद), पत्रकार ज़ियाउल हक़, पत्रकार हाशिम मलिक, विनीत तिवारी, पत्रकार मास्टर साबिर अली, जईम खान (सभासद), खालिद मंसूरी (पत्रकार) शामिल थे। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के प्रबंधक अज़ीज़ अहमद गौरी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप-प्रधानाचार्य कुलदीप मौर्य और कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी समारोह में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में K.P.S. P.G. कॉलेज तम्बौर के राजनीति शास्त्र के सहायक प्रोफेसर श्री तिवारी जी और जंतु विज्ञान की सहायक प्रोफेसर सुश्री इन्दु पाण्डेय जी ने अहम भूमिका निभाई। सभी अतिथियों और शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके प्रयासों की सराहना की।