Report: Hashim Malik
तम्बौर/सीतापुर: विधुत विभाग के नवागत अवर अभियंता आकाश वर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही कस्बे में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। अपने एक्शन मोड में आते हुए, उन्होंने कस्बे में बकायेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अभियंता आकाश वर्मा ने करीब 30 बकाया कनेक्शन काटे और 1 लाख रुपये की बकाया राशि की वसूली की। इसके अलावा, दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
आकाश वर्मा इससे पहले बिसवां देहात में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहां से उनका स्थानांतरण तम्बौर हुआ है। स्थानीय संवाददाताओं से बातचीत में नवागत अभियंता ने कहा कि बिजली आपूर्ति को सामान्य और बेहतर बनाए रखने के लिए उपभोक्ताओं से यह अपेक्षा है कि वे अपने बिजली बिल समय से जमा करें। उन्होंने यह भी कहा, “हम बिजली की आपूर्ति के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं, लेकिन जिन उपभोक्ताओं पर लाखों की बकाया राशि है, उनके लिए सख्त कदम उठाना अनिवार्य है।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली चोरी से बचें और समय से बिलों का भुगतान करें ताकि कस्बे को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति मिलती रहे।