तम्बौर, सीतापुर। ऑल इंडिया पसमांदा समाज द्वारा खालिद मंसूरी को पसमांदा समाज का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें सीतापुर जिले का प्रभारी भी बनाया गया है। खालिद मंसूरी तंबौर कस्बे के निवासी और पेशे से एक पत्रकार हैं। यह नियुक्ति ऑल इंडिया पसमांदा समाज के संरक्षक डॉ. आर.ए. उस्मानी, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं, और राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सलाहुद्दीन मंसूरी की संस्तुति पर की गई। प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली मंसूरी ‘केटी’ ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सौंपा।
खालिद मंसूरी की इस नियुक्ति पर तंबौर और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके समर्थकों और समाज के लोगों ने इसे पसमांदा समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सरोज तिवारी, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बेहटा यूनिट के अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष जावेद खान, रेडियंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी अजीज अहमद गौरी, मेराज प्रधान, सपा विधानसभा उपाध्यक्ष जावेद नसीर, सुल्तान सलाहुद्दीन टीपू, समीउद्दीन शमी, अनुदेशक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष साबिर अली, वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सलिल श्रीवास्तव, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सभासद मोहम्मद रेहान, नन्द किशोर नाग समेत तंबौर पत्रकार संघ के पत्रकारों सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
खालिद मंसूरी को इस नई जिम्मेदारी के लिए चारों ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनकी इस नियुक्ति से पसमांदा समाज के लोग और युवा उत्साहित हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में पसमांदा समाज को और मजबूती मिलेगी।