Report: Khalid Mansuri
बेहटा, सीतापुर – विकास खंड बेहटा की ग्राम पंचायत गौर चौखड़िया स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार गौतम के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा यह सभा बीआरसी बेहटा प्रांगण में आयोजित की गई।
सभा के दौरान खंड शिक्षाधिकारी विभा सचान,डायट मेंटर दिलीप वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज मिश्रा,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत अध्यापक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने दिवंगत अध्यापक की शिक्षा के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।