तम्बौर, सीतापुर: जमीयत उलेमा जनपद सीतापुर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मौलाना उस्मान क़ासमी का प्रथम आगमन तम्बौर कस्बे में भव्य स्वागत के साथ हुआ। इस अवसर पर तम्बौर की बाग वाली मस्जिद में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद सीतापुर के जिला अध्यक्ष मौलाना वकील क़ासमी और नगर अध्यक्ष सीतापुर कारी सलाहुद्दीन साहब का भी स्वागत किया गया।
इस जलसे की सरपरस्ती मौलाना कारी अबरार ने की और अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती हस्सान हमीदी ने की, जबकि प्रोग्राम का संचालन मौलाना रज़ी उल-इस्लाम ने किया। इस मौके पर मौलाना उस्मान क़ासमी ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के देश के लिए दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार से जमीयत ने 1919 से अब तक, बिना किसी भेदभाव के हर भारतीय नागरिक की मदद की है।
इस कार्यक्रम में कारी सलाहुद्दीन, कारी अबरार, हाजी अज़ीज अहमद, और पत्रकार इरफान मंसूरी ने भी जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के बलिदानों की चर्चा की। बाहरी मेहमानों का स्वागत तंबौर यूनिट की ओर से माला पहनाकर किया गया।
अंत में नगर अध्यक्ष तम्बौर मुफ्ती हस्सान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जमीयत तंबौर यूनिट के सभी पदाधिकारी और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे, जिनमें मौलाना नबीउद्दीन नदवी, मिर्जा ज़हीर बेग, हाजी शामून, मास्टर मुशीर आलम, और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
मीडिया कवरेज के लिए पत्रकार इरफान मंसूरी, पत्रकार सैय्यद रेहान, ज़ियाउल हक़, नफीस अहमद, खुर्शीद गौरी, खालिद मंसूरी और हाशिम गौरी विशेष रूप से मौजूद रहे। जमीयत उलेमा तम्बौर के मीडिया इंचार्ज डॉ. ज़ियाउल इस्लाम अय्यूबी की निगरानी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समारोह के अंत में जिला अध्यक्ष मौलाना उस्मान क़ासमी की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।