Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन


रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी

तंबौर, सीतापुर।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा के प्रांगण में प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय निकाय के सदस्यों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयकुमार वर्मा और विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार (डायट मेंटर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी विभा सचान ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत खंड शिक्षाधिकारी विभा सचान ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने मुख्य अतिथि को माला पहनाई, और प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार पटेल ने बैज लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ
खंड शिक्षाधिकारी विभा सचान ने विभिन्न योजनाओं जैसे DBT, बालिका शिक्षा, निपुण भारत मिशन, MDM, NAS सर्वे, और नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जयकुमार वर्मा ने ग्राम प्रधानों से विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर कार्य करने का आग्रह किया और शिक्षकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

डायट मेंटर दिलीप कुमार ने विद्यालयों को जल्द से जल्द निपुण बनाने की प्रेरणा दी। एआरपी अतुल शुक्ला ने विज्ञान में बच्चों की रुचि बढ़ाने और एक्सपोजर विजिट जैसे कार्यक्रमों पर जोर दिया।

जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने स्वच्छता, नियमित उपस्थिति, और विज्ञान क्विज जैसे कार्यक्रमों के महत्व पर चर्चा की। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने निपुण भारत मिशन को सफल बनाने और विद्यालयों के कायाकल्प के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और बालिका शिक्षा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। शिक्षिका रूचि अग्रवाल ने कठपुतली शो के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई। विभिन्न विद्यालयों ने TLM और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं।

अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

उपस्थित अतिथिगण
इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज मिश्रा, मंत्री रमेश चंद्र, प्राथमिक शिक्षक संघ संरक्षक धीरेन्द्र विक्रम सिंह, और अनेक शिक्षक एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एआरपी अतुल शुक्ला ने किया।

About Live Samachar Tv

Check Also

प्राथमिक विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्रत दिवस

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी तंबौर सीतापुर।गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ सभी विद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow