रिपोर्ट: खालिद मंसूरी
मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक व पत्रकारों को शिक्षक संघ की तरफ से किया गया सम्मानित
शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बेहटा इकाई की तरफ से ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा में संपन्न किया गया।आयोजन में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश वर्मा को प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सिद्दार्थ पटेल ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल व छोटेलाल अवस्थी को शाल,मोमेंटो व धर्मग्रन्थ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पिडुरिया की प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका रुचि अग्रवाल ने नाटक मंचन कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।नाटक मंचन से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि ने अध्यापिका रुचि अग्रवाल को अपने संबोधन के दौरान कई बार शुभकामनाएं दी।
इस दौरान आवासीय कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह समेत कई पहलुओं पर मंचन कर लोगो का मन मोह लिया।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों समेत काफी लोग मौजूद रहे।