Report: Hashim Malik
जनपद में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र ने आज थाना तंबौर, रेउसा, बिसवां और सकरन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य थानों और चौकियों का परिसीमन करना है ताकि जनता को बेहतर पुलिस सेवाएं मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान श्री मिश्र ने थाना तंबौर के ग्राम दलपतपुर और भिटनाकलां, थाना रेउसा के ग्राम बसहिया कोठार, सेवता, भिठौली, और निर्माणाधीन फायर सर्विस भवन का दौरा किया। इसके अलावा, उन्होंने थाना बिसवां के ग्राम गुरेरा, सत्तिनपुरवा, इटियाशहीद, चौकी महोलिया, हल्का गोड़ियनपुरवा, पिपराखुर्द अर्जुन सिंह, दुगाना, और सैदपुर का भी निरीक्षण किया।
15 ग्राम पंचायत या वार्ड का होगा एक हल्का
श्री मिश्र ने बताया कि नए परिसीमन के तहत लगभग 15 ग्राम पंचायत या वार्ड को मिलाकर एक हल्का या चौकी का गठन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद चौकियों और पिकेट की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे जनता को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसके साथ ही, पुलिस और जनता के बीच संवाद में सुधार होगा, और अपराधों पर बेहतर नियंत्रण संभव होगा।
जनता से मांगे सुझाव
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी पुरानी चौकी की आवश्यकता नहीं लगती है या किसी नए क्षेत्र में चौकी/पिकेट की आवश्यकता महसूस होती है, तो वे सीयूजी नंबर 9454402478 पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लहरपुर और संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। जनता से पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए अपने बहुमूल्य सुझाव देने की अपील की गई है।