रिपोर्ट: हाशिम मलिक
तम्बौर: विद्युत विभाग ने बकायादार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए “एकमुश्त समाधान योजना” का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत, उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिल पर छूट प्रदान की जाएगी। योजना 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगी।
योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कस्बे में बैंड बाजे के साथ मुनादी कराई गई। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जनता को योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी और समय पर बिल जमा करने की अपील की।
अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्र ने बताया, “हम बकायादार उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। समय पर भुगतान करने से उपभोक्ता छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बकायादारों को नोटिस भी भेजा जाएगा। यह योजना उपभोक्ताओं के लिए बकाया बिल से राहत पाने का सुनहरा अवसर है।”
कार्यक्रम में आकाश वर्मा (अवर अभियंता तम्बौर) अंचल मिश्रा (उपखंड अधिकारी लहरपुर), विनीत वर्मा (उपखंड अधिकारी हरगांव), और विजय प्रकाश (अवर अभियंता हरगांव) उपस्थित रहे।
यह योजना बिजली बिल बकायादारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे न केवल वे अपने बकाए को निपटा सकते हैं, बल्कि छूट का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।