रिपोर्ट: ख़ालिद मंसूरी
तंबौर सीतापुर।गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ सभी विद्यालयों में मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय अचारजनपुरवा में सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश द्विवेदी की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया, जहाँ पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ पटेल, सहायक अध्यापक राजकुमार संजय, नरेश कुमार, फूलचन्द्र सिंह सहित बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय औरी शाहपुर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ कुमार पटेल(अध्यक्ष प्रा०शि०संघ,बेहटा) व तुफैल अहमद खान(उपाध्यक्ष),रिजवान जी के साथ साथ प्रधानाध्यापक वफाउल्लाखान, स.अ.जमन सिंह मनोला, आशीष कुमार, अजय प्रजापति,श्रवण वर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।