लहरपुर: कस्बे में स्थित जय हिंद पैलेस का भव्य उद्घाटन किया गया। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस मैरिज हॉलक्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। उद्घाटन समारोह के दौरान, मैरिज हॉल के मालिक हाजी सिराजऔर उनके पुत्र दानिश गौरी ने व नाती अजलान गौरी के हाथों से रिबन कटवाकर इस प्रतिष्ठान की शुरुआत करवाई।
जय हिंद मैरिज लॉन का शुभारंभ होने से लहरपुर व आसपास के लोगों को विवाह व अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए एक उत्तम स्थान उपलब्ध हो गया है। इस अवसर पर एजाज हुसैन, तम्जीद, हसीब, हारिस सिराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि हाजी सिराज लहरपुर के एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं और क्षेत्र की राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनके इस नए पहल से कस्बे के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।