Report : Hashim Malik
तापुर: कानूनी उलझनों को सुलझाने के लिए न्याय विभाग उत्तर प्रदेश एवं टेली लॉ का प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मोबाइल के जरिए पंजीकरण के बाद मात्र 24 घंटे में पैनल अधिवक्ता फोन पर ही कानूनी समस्याओं का समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।
विकास भवन परिसर, सीतापुर में आयोजित टेली लॉ जागरूकता कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने वीएलई व अन्य उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर सिविल जज नरेंद्र नाथ त्रिपाठी के स्वागत व अभिनंदन के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य समन्वयक वागीश सिंह और संचित श्रीवास्तव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
टेली लॉ प्रमुख वागीश सिंह ने बताया कि यह सेवा खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जो कानून की जानकारी से वंचित हैं और कानूनी समस्याओं से जूझते हैं।टेली लॉ के माध्यम से भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, जमीन के विवाद, बाल मजदूरी, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों से जुड़े मामलों में नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जा रही है।
अपर सिविल जज नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने भारतीय संविधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और टेली लॉ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। सीएससी लखनऊ से आए संचित श्रीवास्तव ने सीएससी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, वहीं सीतापुर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मतीन अहमद ने वीएलई को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों वीएलई उपस्थित रहे, जिन्होंने टेली लॉ सेवा को आमजन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।